Monday, 4 January 2016

क्योंकि हर एक फ्रेंड कमीना होता है


क्योंकि हर एक फ्रेंड कमीना होता है

जानियें दोस्ती की दस परिभाषाएं ,जो आपमें दोस्तों के प्रति नया अहसास जगा सकती है

1.दोस्त वो मौलवी है जो चाँद का दीदार तो ख़ुद करता है मगर ईद हम बकरों की मन जाती है !!
1

2.दोस्त सावन की बारिश की तरह होते है ,जब भी जिंदगी में बरसते है तो बहारें जरुर आती है !!
2

3.दोस्त उस स्वपोषित बला का नाम है जो शाम को गाली देकर सुलाए और सुबह लात मारकर क्लास जाने के लिए जगाये !!
3

4.दोस्त फ्री हिट बाल की तरह है जिस पर सिर्फ रन मिलते है ,विकेट नहीं गिरता अर्थात शत प्रतिशत शुद्ध मुनाफ़ा देने वाले रिश्ते का नाम है दोस्ती !!
England v South Africa: 3rd NatWest Series ODI

5.दोस्त हिन्दुस्तान में पाया जाने वाला सबसे अधिक सेक्युलर प्राणी है जो अपने दोस्त की सलामती की दुवा मांगने मंदिर भी जाता है और मस्जिद भी जाता है !!
5


6.सच्चा दोस्त वही है जो आपको पहले तो तिगड़ी फंसाकर गिराए ,और आपको चोट लगने पर अस्पताल भी पहुंचाए !!
6

7.दोस्त वो कमीना शख्स है जो शराब भी तुमको इस एहसान के साथ पिलायें कि मानों समुद्र मंथन से प्राप्त हुए अमृत तुम्हे पिला रहा है !!
7

8.दोस्त वो भोला प्राणी है जिसने भले ही प्रेम की ए.बी.सी.डी. ना आती हो मगर वो सलाह ,मशविरा देने के मामले में किसी लव गुरु से कम नहीं होता है !!
8

9.जो लड़की आपके दिल के ताले में चाभी फंसा देती है ,आपका दोस्त उस लड़की को भाभी की नज़र से ही देखता है ,ना कि पापी की नज़र से !!
9

10.जो आपकी हंसी के ठहाकों में छिपी गम की परक्षाई को पढ़ ले ,और पूंछे साले क्या बात है ? सच्चा दोस्त वही है जिसके साथ आप दिल खोलकर रो सकते है !!
10

“भले ही ईमली सी खट्टी हो पर चबाकर खाई जाए
दोस्ती वही जो हंसकर या फंसकर निभाई जाए !!”

0 comments:

Post a Comment