Wednesday, 16 November 2016

Window 7 Install karne ke steps



 
कंप्यूटर फोर्मटिंग में हार्ड डिस्क में स्टोर्ड डाटा को इरेस (Erase) करना और फिर से ऑपरेटिंग सिस्टम को रिइन्सटाल करना ताकि कंप्यूटर फिर नए के जैसे काम करने लगे. यह बहुत ही उपयोगी है जब आपका कंप्यूटर ठीक से काम नहीं कर रहा है या बार बार हैंग हो रहा है या आप उसे बेच रहे है. अपने कंप्यूटर को फॉरमेट करने के लिए इन स्टेप्स तो फॉलो कीजिए:
 

1.       कंप्यूटर का बैकअप सेट करे – जब आप कंप्यूटर फॉरमेट करते है तो आप अपने कंप्यूटर में स्टोर्ड सभी फाइलें प्रोग्राम्स और डाटा खो देते है, इनका दोबारा बैकअप नहीं कर सकते, इनका भविष्य में दोबारा इस्तेमाल करने के लिए आपको इनका बेकअप तैयार करने की जरूरत पड़ती है. इसके लिए आपको डाटा और प्रोग्राम्स तो कॉपी कर किसी दूसरी बैकअप लोकेशन में कॉपी करना होता है. बैकअप के लिए आप डीवीडी, सीडी, एक्सटर्नल हार्डड्राइव, या फ़्लैशड्राइव का उपयोग कर सकते है. 
 
कंप्यूटर को फॉरमेट कैसे करे
कंप्यूटर को फॉरमेट कैसे करे

2.       बोइस(BOIS) boot from CD पर सेट करे – इसके लिए कंप्यूटर रिस्टार्ट करे जब कंपनी का लोगो दिखाई दे तब setup screen इंटर करे, ज्यादातर setup screen keys है F2, F10, F12 और Del. BOIS मेनू में बूट मेनू सेलेक्ट करे और order of device को बदले ताकि आपका कंप्यूटर CD पर boot करे हार्डड्राइव से पहले, अपने changes को save करे और exit करे. आपका कंप्यूटर restart होगा, और अगर आप OS flashdrive से इनस्टॉल कर रहे है तो आपको boot from removable storage सेलेक्ट करना होगा. 
 
विंडोज ७ कैसे इनस्टॉल करें
विंडोज ७ कैसे इनस्टॉल करें

3.       सेटअप शुरू करे – अगर CD CDROM इन डाली हुई है और बोइस सही सेट है तो आपको एक मेसेज मिलेगा press any key to boot from CD …..” किसी भी key को प्रेस करे      विंडोज 7 को लांच करने के लिए. 

4.       विंडोज फाइल्स लोड होती हुई दिखेंगी – कम्पलीट होने के बाद विंडोज 7 लोगो आएगा

Message No files have been altered on your computer yet. Your data will be deleted in later steps.
 
पी सि लैपटॉप फॉर्मेट करना विंडोज ७ इनस्टॉल करना
पी सि लैपटॉप फॉर्मेट करना विंडोज ७ इनस्टॉल करना

5.       अपनी भाषा चुने – अगली विंडो में भाषा, टाइम, करेंसी फॉरमेट और कीबोर्ड इनपुट मेथड के बारे में पूछा जायेगा एप्रोप्रियेट आप्शन को चुने. 

6.       इनस्टॉल नाउ पर क्लिक करे – रिपेयर योर कंप्यूटर  (repair your computer) पर क्लिक न करे चाहे आप कंप्यूटर को रिपेयर कर रहे हों और नई विंडोज इनस्टॉल कर रहे हों, क्लिक करते ही setup फाइल लोडिंग करना शुरू देगा continue करते ही. 

7.       लाइसेंस टर्म्स को पड़े और एक्सेप्ट करे – एडवांस होने के लिए आपको जरूर इंडीकेट करना पड़ता है कि आपने माइक्रोसॉफ्ट टर्म्स को पढ़ लिया है और आप अग्री है औरे अपने राइट्स और लिमिततिओन्स को जानते है एक यूजर होने के नाते. 

8.       कस्टम इनस्टॉल को चुने – इस आप्शन से हार्डड्राइव को फॉरमेट दोबारा से पार्टीशन्स आदि कर सकते है   

9.       पार्टीशन को डिलीट करना – पार्टीशन को सेलेक्ट करे जिसे आप डिलीट करना चाहते है और डिलीट पर क्लिक करे. अगर एक से ज्यादा पर्तितिओन्स है तो बरी बरी से सेलेक्ट करे और डिलीट पर क्लिक करे.

10.   पार्टीशन को फॉरमेट करना – पार्टीशन को चुने और फॉरमेट पर क्लिक करे.

11.   जिस पार्टीशन में आप विंडोज इनस्टॉल करना चाहते है उसे चुने और नेक्स्ट पर क्लिक करे  

12.   विंडोज के फाइल्स इनस्टॉल होने तक इंतजार करे – फाइल एक्स्पेंद प्रोसेस 30 मिनट तक ले सकता है धीरे धीरे % बढेगा. प्रोसेस ख़त्म होने पर विंडो ऑटोमेटिकली आपका कंप्यूटर restart करेगा. setup दोबारा से लांच होगा और एक मेस्सेज आएगा Setup is updating registry settings”. तब Setup कंप्यूटर सर्विसेज को कॉन्फ़िगर करेगा. एक विंडो ओपन होगी और बताएगी कि विंडोज इंस्टालेशन पूरा कर रही है, आपका कंप्यूटर इसके पूरा होने पर दोबारा रिस्टार्ट होगा. setup अब ड्राइवर्स लोड करेगा और विडियो सेटिंग्स चेक करेगा.

13.   अपना यूजर नाम और कंप्यूटर नाम डाले – आपका यूजर नाम कंप्यूटर को लॉग इन और आपके अकाउंट को पर्सनलइज के लिए इसका उपयोग होगा. आप एक से ज्यादा उसेर्स जोड़ सकते है विंडोज 7 कण्ट्रोल पन्नेल के जरिये. अगर पासवर्ड डालना चाहे तो दाल सकते है.

14.   अपनी प्रोडक्ट की (key) डाले – यह 25 केरेक्टर की होती है जो आपकी विंडोज की कॉपी के साथ आती है. Automatically activate windows when I’m online” इस आप्शन तो चेक करे इससे जब भी आप ऑनलाइन होंगे आपकी विंडोज Automatically activate हो जायगी.
 
Computer ko Format kaise Karen or Windows 7 Kaise Install Karen
Computer ko Format kaise Karen or Windows 7 Kaise Install Karen

15.   विंडोज अपडेट आप्शनस को सेलेक्ट करे – विंडोज की कॉपी securely and stably चले इस बात को sure करने के लिए आप पहले दो में से एक आप्शन चुने. Use recommended Setting”  या “Install Important Updates only” पहला आप्शन सभी उप्दतेस ऑटोमेटिकली इनस्टॉल करेगा और दूसरा पूछेगा यदि कोई इम्पोर्टेन्ट अपडेट मोजूद हुई तो.

16.   डेट और टाइम सेट करे – सही डेट और टाइम सेट करे.

17.   नेटवर्क परेफरेंस चुने – अगर आपका कंप्यूटर नेटवर्क से कनेक्ट है तो आपको तीन में से कोई एक आप्शन चुनना होगा. अगर आपका कंप्यूटर पब्लिक प्लेस में उसे होता है तो पब्लिक नेटवर्क चुने, मोबाइल ब्रॉडबैंड यूजरस को हमेशा पब्लिक नेत्वोक को चुनना चाहिए. विंडोज अब आपके कंप्यूटर को नेटवर्क से कनेक्ट करने की कोशिश करेगी और ये प्रोसेस पूरी तरह से आटोमेटिक है.  

18.   अपने डेस्कटॉप तो एक्स्प्लोर करे – फाइनल लोडिंग screen के बाद न्यू विंडोज 7 डेस्कटॉप appear होगा. इंस्टालेशन इस नाउ कम्पलीट.
 
How To format PC Laptop and Install Windows 7 in Hindi

WiFi का पासवर्ड कैसे तोड़ें !!

 
WI - FI अलायन्स के द्वारा बनाये गये ये दो सुरक्षा से सम्बंधित सर्टिफिकेट है ताकि इनसे बिना तार से चलने वाले कंप्यूटर नेटवर्क की सुरक्षा की जा सके. इसके अलावा किसी सीरियस कमी के चलते एक और सुरक्षा सम्बन्धी सर्टिफिकेट है जिसे WEP ( Wired Equialent Privacy ) कहा जाता है. Wifi  सुरक्षा के बहाव के लिए एक और लक्षण को डाला गया है जिसे Wifi Protected Setup ( WPS )  कहा जाता है ये WPA, WPA2 सुरक्षा को अपना काम करने की अनुमति देता है, इसके अलावा कुछ एक्सेस पॉइंट भी होते है जो wifi procted setup को चालू कर देते है. लेकिन ये कहीं कहीं जगह टूट भी जाता है और आप यही से wifi को हैक कर सकते है.

·         Wifi Password को हैक करने के लिए आपको सबसे पहले एक wifi – cracker software की जरूरत होगी जिसकी मदद से आप wifi के पासवर्ड को आसानी से तोड़ सको, चाहे फिर वो WPA / WPA2 या फिर वो किसी ओर सुरक्षा सम्बन्धी सर्टिफिकेट से जुडा हो.

·         जब आप इसको डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लोगे तो आप नीचे जाइये आपको एक डाउनलोड का विकल्प मिलेगा जैसा कि आपको इमेज में दिखाया गया है. 
How To Hack Wi Fi Password for Internet in Hindi
How To Hack Wi Fi Password for Internet

·         आप इस पर क्लिक कर दे, कुछ देर में ये डाउनलोड हो जायेगा और आपको पासवर्ड हैक करने में आसानी से मदद कर पायेगा.

·         Wifi Cracker Software एक लाइसेंस वर्शन है इसको खुद Wifi Hacker Company ने बनाया है और इसको मुफ्त रखा है ताकि आप इसका फ्री में इस्तेमाल कर सके. 

·         जब ये डाउनलोड हो गया है तो आप किसका इंतजार कर रहे है आप इसका इस्तेमाल शुरू कर दे. इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है.

WPA 2 PASSWORD  को तोड़ने और हैक करने के 5 आसन कदम :

·         इसके लिए अब आपको एक WIRELESS CARD ( उदहारण - ALFA AWUS036H ) की जरूरत पड़ेगी. साथ ही एक्सेस पॉइंट WPA2 और WPS ऑन होने चाहिए.

1.       अब आप कार्ड में अपने टर्मिनल ( CTRL+ALT+T ) को ओपन करे और फिर आप airmon-ng टाइप करे. इससे हमारे कंप्यूटर सिस्टम से जुड़े जितने भी बिना तार के कार्ड होंगे, उनकी एक लिस्ट आपको मिल.
Wi Fi ka Password kaise hack Karen
Wi Fi ka Password kaise hack Karen

2.       इसके बाद हमारा अगला कदम होगा की हम अपने वायरलेस मॉनिटर मोड को रोक दे और इसके लिए आपको टाइप करना होगा airmon-ng stop wlan0. 

3.       अब आप airodump-ng wlan0  टाइप करे, इससे आपका वायरलेस कार्ड आपके आसपास के डाटा को कैप्चर करना शुरू कर देगा और थोड़ी ही देर में आपको आपके आसपास के सभी वायरलेस नेटवर्क के एक्सेस पॉइंट की लिस्ट उनकी सारी सूचनाओ के साथ मिल जाती है और आप उन वायरलेस नेटवर्क को पकड़ने मे सक्षम हो जाते है. आपको आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर कुछ इस तरह की सूचनाये मिलेंगी.

4.       अब हम encryption algorithm WP2 की सहायता से एक्सेस पॉइंट्स खोज सकते है. साथ ही AP चेंनेल को नोट करना न भूले. इस तरह अब हम ये पता लगा सकते है कि AP में WPS चालू है या नही. इसको जानने के लिए टाइप करे wash –I wlan0 –c 8 –C-s ,  अगर WPS का स्टेटस नही ( N0 )में आ रहा है तो आप wifi  को क्रैक या हैक करने के लिए तैयार है.

5.       अंतिम कदम में आप टाइप करे rever – I <your_interface> -b <wi-fi victim MAC address> -fall-wait=360, क्योकि हमने पहले से ही कदम 3 से सारी जानकारी ले ली है तो हमारी सुचना कुछ इस तरह से दिखेगी rever –I wlan0 –b E0:05:C5:5A:26:94 –fail-wait=360.
इन्टरनेट के जरिये Wifi  के Password को कैसे Hack करें

Wi-Fi से स्मार्टफोंस को कनेक्ट करना

 
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में wifi को ऑन कर ले ताकि आपका फ़ोन उसके पास के एरिया में मौजूद wifi नेटवर्क को स्कैन कर सके.

स्टेप 2 :  इसके बाद आपका स्मार्टफोन आपके पास के एरिया में मौजूद सारे नेटवर्क की एक लिस्ट दिखेयेगा जिसमे से आप उसे चुन सकते है जिसमे आपको सबसे ज्यादा नेटवर्क दिखाई दे रहे हो.

3. नोट : आपका स्मार्टफोन आपको आपके फ़ोन के आसपास एरिया के सभी wifi तो दिखायेगा ही, लेकिन उन नेटवर्क के नामो के साथ साथ उनके नेटवर्क भी दिखता है और उनमे से कुछ पर तो ताले का निशान भी बना होता है. इनका क्या मतलब होता है ये समझना भी जरूरी होता है.
How to Connect Wi Fi with Smartphones in Hindi
How to Connect Wi Fi with Smartphones

आपको जो नाम दिख रहे है वे आपके आसपास के wifi नेटवर्क के नाम है, नेटवर्क चिन्हं में उनके नेटवर्क की मजबूती या कमी को दिखाया जाता है. साथ ही जिन पर ताले लगे होते है उनका मतलब ये है कि उन wifi नेटवर्क को सुरक्षित रखने के लिए उन पर पासवर्ड लगाया गया है उनके इस्तेमाल के लिए आपको पासवर्ड डाल कर कनेक्ट करना पड़ेगा.

स्टेप 4 : आप उनमे से किसी एक नेटवर्क को चुन सकते है और कनेक्ट कर सकते है. लेकिन अगर आप उस नेटवर्क को चुनते है जिन पर ताले का चिह्न लगा हुआ है तो आपको उसके लिए पासवर्ड को डालना पड़ेगा.

स्टेप 5 : आप ताले वाले नेटवर्क पर क्लिक करे, आपके सामने एक डायलाग बॉक्स दिखाई देगा, उसमे आपसे पासवर्ड माँगा जाता है. अगर आपको पासवर्ड पता है तो आप पासवर्ड डाल कर कनेक्ट करे और इन्टरनेट की सुविधा का लाभ उठाये.
 
Smartphones mein Wi – Fi kaise use Karen
Smartphones mein Wi – Fi kaise use Karen

स्टेप 6 : अगर आप अपना खुद का नेटवर्क डालना चाहते है तो आपको उस लिस्ट के नीचे add wifi network का आप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करे. आपको एक डायलाग बॉक्स मिलेगा जिसमे आपसे Network SSID ( ये आपके नेटवर्क के नाम रखने के लिए है, कंपनी द्वारा दिया गया नाम आपको आपके मॉडेम के साथ आये डब्बे पर मिल जाएगा ) और सिक्यूरिटी के बारे में पूछा जायेगा. उनमे से आप WPA / WPA2 PSK का चुनाव करे. साथ ही आपको पासवर्ड डालने के लिए कहा जायेगा, आप अपने नेटवर्क को सुरक्षित रखने के लिए जो भी पासवर्ड डालना चाहे डाल दे लेकिन उसे याद जरुर रखे. इसके बाद आप कनेक्ट के आप्शन को क्लिक करके wifi  से जुड़ जाये और इन्टरनेट का इस्तेमाल आरम्भ कर दे.

नोट : सिक्यूरिटी में आपसे उन सुरक्षा के सर्टिफिकेट के नाम दिए जायेगे जो wifi को हैक होने से बचाते है. आप उनमे से WPA / WPA2 PSK का चुनाव कीजिये.

आप ऊपर दिए गये किसी भी तरह के नेटवर्क से जुड़े, चाहे वो बिना ताला लगा हुआ नेटवर्क हो जिससे आप बिना पासवर्ड के जुड़ सकते है या फिर आप वो नेटवर्क हो जिस पर ताला लगा हो जिससे जुड़ने के लिए आपने पासवर्ड डाला हो या फिर वो नेटवर्क हो जिसको आपने खुद ऐड किया हो. एक बार अगर आप किसी नेटवर्क से जुड़ जाते है तो दुबारा आप जब भी उस नेटवर्क के एरिया में जाते है तो आपको बार बार इतने लम्बे प्रोसेस से नही गुजरना पड़ता बल्कि आपको उस एरिया में जाकर सिर्फ अपने wifi  नेटवर्क को ऑन करना होता है उसके बाद आपका wifi अपने आप ही उस नेटवर्क से जुड़ जाता है. लेकिन अगर पासवर्ड को बदल दिया गया है तो आपसे दुबारा नया पासवर्ड डालने के लिए जरुर कहा जायेगा, और पासवर्ड को डालने के बाद आप फिर आसानी से उस wifi नेटवर्क से जुड़ जाते है और इन्टरनेट की सुविधा का आसानी से लाभ उठा पाते है.
 
अपने स्मार्टफोन को wi fi से जोड़े

Wi Fi का लैपटॉप और कंप्यूटर में उपयोग

 
Wifi ( Wireless Fedelity ) एक ऐसी सुविधा है जो आपके कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन को इन्टरनेट से जोड़ने में सहायक होती है. ये एक ऐसा कनेक्शन है जिससे जुड़ने के लिए तार की आवश्कता नही होती. इनका खास इस्तेमाल लैपटॉप और स्मार्टफोन में होता है क्योकि इनको आप अपने घर के किसी भी कमरे से wifi  से आसानी से जोड़ कर इन्टरनेट का इस्तेमाल कर पाते है. आजकल wifi कई पब्लिक जगहों पर भी उपलब्ध है जैसेकि पब, कैफ़े, होटल्स और पार्क इत्यादि. Wifi को इस्तेमाल करने के लिए उसका एक एरिया निर्धारित किया जाता है आप उसी एरिया के अंदर ही wifi का इस्तेमाल कर पते है.

अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को wifi से जोड़े :

सबसे पहले हम आपको ये बतायेंगे की आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को wifi से कैसे जोड़ सकते है. इसके लिए आपको सबसे पहले 2 चीजों की जरूरत होगी –
 
How To Use Wi Fi Functions in Smartphones Laptops and PC
How To Use Wi Fi Functions in Smartphones Laptops and PC

·         आपके पास एक वायरलेस राऊटर ( wireless router ) होना चाहिए.

·         और एक कंप्यूटर जिसके साथ अडाप्टर ( adaptor ) जुडा हो.

जब ये दोनों चीज़े आपके पास हो तो आप निम्न दिए गये स्टेप्स का अनुसरण करके अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को wifi से आसानी से जोड़ सकते है.

स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने वायरलेस राऊटर को सेट कर ले. ये निर्धारित कर ले कि वो सही तरह से कम करे. वो आपसे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कुछ आप्शन देगा ताकि कोई दूसरा कंप्यूटर इससे न जुड़ सके, आप उनमे से किसी एक को चुन ले. 
 
Wi Fi ko kaise prayog Karen smartphones or laptops mein
Wi Fi ko kaise prayog Karen smartphones or laptops mein

स्टेप 2 : इसके बाद आप अपने कंप्यूटर को भी चेक कर ले कि उसमे अडाप्टर कनेक्ट हो. ये आपको wifi से कनेक्ट होने के लिए सहायक होता है.

स्टेप 3 : अब आप अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर स्टार्ट बटन पर क्लिक करे. वहाँ जाकर आप कंप्यूटर पर राईट क्लिक कीजिये.

स्टेप 4 : आपको एक डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा, उस डायलाग बॉक्स में आप प्रॉपर्टीज के आप्शन में जाइये.

स्टेप 5 : ऐसा करने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन की बायीं और आपको कुछ और आप्शन भी दिखाई देंगे. उनमे से आप डिवाइस मेनेजर का चयन कीजिये.

स्टेप 6 : इसके बाद आप नेटवर्क अडाप्टर के आप्शन पर क्लिक करे, ऐसा करने के बाद आपको wifi अडाप्टर की एक लिस्ट दिखाई देगी, अगर आपके कंप्यूटर में wifi अडाप्टर लगा है तो आपको वहां उसका चिह्न मिलेगा और साथ ही आपको अपने कंप्यूटर स्क्रीन की दायी और नीचे नेटवर्क का चिह्न में नेटवर्क भी दिखाई देंगे. 

स्टेप 7 : अब आप अपने कंप्यूटर स्क्रीन की दायी और नीचे जा कर नेटवर्क चिह्न पर क्लिक कीजिये, आपके सामने नेटवर्क की एक लिस्ट होगी. आप उसमे से अपने अडाप्टर के नेटवर्क को चुन कर उस पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 8: अगर आप अपने अडाप्टर से पहले बार wifi चला रहे है तो आपको एक पासवर्ड की जरूरत होगी. अगर आप wifi home network का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको wifi एडाप्टर देने वाला उसका पासवर्ड बतायेगा, लेकिन आजकल ये अडाप्टर के साथ आने वाले डब्बे पर भी लिखा होता है. 

स्टेप 9 : अगले कदम में आपसे होम, वर्क और पब्लिक नेटवर्क में से एक नेटवर्क को चुनने के लिए कहा जायेगा. 

इसके चुनाव के बाद आप आपका कंप्यूटर या लैपटॉप wifi से जुड़ जायेगा और आप इन्टरनेट का आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे.
 
अपने स्मार्टफोन में Wifi का इस्तेमाल कैसे करे

Wi-Fi क्या है?

 
Wi-Fi क्या है? : wifi  एक ऐसी नेटवर्क सुविधा है जिसके जरिये आप अपने कंप्यूटर, स्मार्टफोन, लैपटॉप या किसी और डिवाइस को बिना तार के इन्टरनेट के साथ जोड़ सकते हो, लेकिन इसका एक एरिया निर्धारित होता है. आप सिर्फ उसी एरिया के अंदर इसका लाभ उठा सकते हो. साथ ही इसके इस्तेमाल की गति भी निर्धारित होती है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आप इसको मासिक शुल्क के आधार पर अपने घर या अपने कार्य की जगह पर लगवा सकते है.

 Wi-Fi  (Wireless Fidelity) आज के संसार में अपने आसान सेटअप और अपनी कम कीमत की वजह से बहुत प्रचलित है. आजकल आप अपने आसपास के लगभग हर कंप्यूटर को wifi नेटवर्क के साथ जुडा हुआ देखेंगे, क्योकि आज के आधुनिक जीवन में wifi का होना बहुत आवश्क हो चूका है. हर जगह आप कहीं भी जाओ आपको इन्टरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ती ही है, इसिलिया आप अपने मोबाइल में या फिर अपने लैपटॉप में भी हमेशा इंटरनेट कनेक्शन लगवाते है. इसीलिए कभी कभी हमारे दिमाक में भी wifi  को हैक करने का विचार आता है. Wifi को हैक करना कोई मुश्किल काम नही है बल्कि कोई भी व्यक्ति जिसको कंप्यूटर से सम्बंधित थोड़ी सी भी जानकारी है वो आसानी से दो मिनट में wifi  हैक कर सकता है और आसानी से wifi  के पासवर्ड को तोड़ कर फ्री में इन्टरनेट कनेक्शन का आनंद ले सकता है.  CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
What is Wi Fi Uses and Benefits
What is Wi Fi Uses and Benefits

Wifi  का इस्तेमाल क्यों होता है?

·         पहुँच ( access ) -  Wifi  एक बिना तार के इन्टरनेट को इस्तेमाल करने की प्रकिर्या है. बिना तार के होने की वजह से इसके इंटरनेट को तेज़ गति मिलती है साथ ही आप जहाँ भी चाहे इसका इस्तेमाल कर सकते है, जोकि तार वाले इन्टरनेट कनेक्शन में संभव नही है.

·         उत्पादकता ( productivity ) अगर आपने wifi  कनेक्शन लिया है तो ये आपके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण तथ्य है क्योकि आपको ये देखना होता है कि wifi  लगवाने के बाद आप उसका कितना लाभ उठा पा रहे है और उससे आपको कितना उत्पादन मिल रहा है.

·         गतिशीलता ( mobility ) wifi नेटवर्क एक ऐसा नेटवर्क  जो बिना तारो के काम करता है, इससे आप अपना wifi  कही भी इस्तेमाल कर सकते है जैसेकि पार्क, कॉफ़ी शॉप्स या कोई और जगह, खासकर जहाँ wifi  हॉटस्पॉट हो.

·         वितरण ( distribution ) अगर wifi की बात की जाये तो बिना तार के इस्तेमाल होने की वजह से इसका वितरण भी बहुत आसान होता है और इसिलिया इसकी पहुंच भी दिन प्रतिदिन बढती जा रही है.

·         कीमत ( cost ) क्योकि wifi को लगाने में तार का इस्तेमाल नही होता तो इसको लगने के लिए आपको कोई मेहनताना नही देना पड़ता और न ही कोई अलग से सामन की जरूरत पड़ती इससे इसकी कीमत पर बहुत फर्क पड़ता है और ये आपको आसनी से कम कीमत पर मिल पाता है.
 
WiFi Kya Hai iske Upyog or Fayde
WiFi Kya Hai iske Upyog or Fayde

Wifi  से मिलने वाले फायदे :

1.       इससे आपको बिना कीमत दिए ही इन्टरनेट चलाने की सुविधा प्राप्त हो जाती है.

2.       आप हमेशा इन्टरनेट से जुड़े रहते है और इन्टरनेट से मिलने वाले फायदों का लाभ ले पाते है.

3.       आप अपने घर से दूर भी इन्टरनेट से जुड़े अपने कार्यो को कर पाते है.

4.       साथ ही आप अपने एरिया के पास किसी भी wifi नेटवर्क से हॉटस्पॉट के जरिये जुड़ सकते है. 
Wi – Fi क्या है इसके फायदे और उपयोग क्या है
Wi – Fi क्या है इसके फायदे और उपयोग क्या है

SIM ( Subscriber Identity Module ) क्या है ?

 
SIM ( Subscriber Identity Module ) कार्ड एक छोटी सी चिप होती है जो आपको संसार के किसी भी कोने से फ़ोन कॉल करने की सुविधा देती है, इसके इस्तेमाल के लिए पहले आपको एक नेटवर्क से जुड़ना पड़ता है. इसका ज्यादातर इस्तेमाल मोबाइल फ़ोन में होता है, साथ ही आप सिम को एक फ़ोन से निकाल कर दुसरे फ़ोन में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो. ये छोटी सी चिप आपको सिर्फ फ़ोन कॉल करने के काम ही नही आती बल्कि ये आपको निम्नलिखित सुविधाए भी प्रदान करती है,

-    इसमें आप अपनी सारी जानकारी जैसे आपका नाम, आपका नंबर, आपकी ईमेल आईडी इत्यादि सुरक्षित रख सकते हो.

-    ये आपके सभी फ़ोन नंबर को सुरक्षित रखती है.

-    इसमें एक एड्रेस बुक होती है, जिसमे हम अपने फ़ोन नंबर से जुड़े लोगो से सम्बंधित जानकारी भी सुरक्षित रख सकते है.

-    आप अपनी सिम से किसी के भी पास कोई मेसेज भी भेज सकते हो और मेसेज को सेव ( save ) भी कर सकते हो. 

-    साथ ही ये आपको इन्टरनेट से भी जोड़ने में सहायक होती है. 

-    इसमें आपको नेटवर्क अधिकार भी प्राप्त करना पड़ता है इसलिए जब भी आप किसी नेटवर्क की नयी SIM खरीदते हो, तो आपको उसे सत्यापित करना होता है. उसके बाद ही आपकी सिम में नेटवर्क आते है. साथ ही आपके पास आपके इन्टरनेट को चलाने के लिए कुछ जरूरी सेटिंग भी भेजी जाती है जिन्हें सेव करने के बाद आप अपने फ़ोन में उस सिम की मदद से आसानी से इन्टरनेट का इस्तेमाल कर पाते हो.
CLICK HERE READ MORE SIMILAR POSTS ...
 
Explain SIM Card and How to Manage it in Hindi
Explain SIM Card and How to Manage it

-    ये हमेशा आपकी लोकेशन का भी पता रखती है इसिलिया जब भी आप रोमिंग में जाते हो तो आपके पास मेसेज आ जाता है कि आप रोमिंग में किस क्षेत्र में हो. 

अपने स्मार्टफोन में SIM कार्ड को मैनेज करे

सिम कार्ड से सम्बंधित फायदों को उठाने के लिए आप अपनी सिम को आसानी से मैनेज कर सकते हो. इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप का अनुसरण करना पड़ता है, जो निम्नलिखित है –

स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर मेनू बटन पर क्लिक करे, फिर आप वह से सेटिंग पर क्लिक करे.

स्टेप 2 – सेटिंग को खोलने के बाद आपको कुछ आप्शन दिखाई देंगे, उनमे से आप SIM Card Manager पर क्लिक करे. 

स्टेप 3 – यदि आपका फ़ोन एक से ज्यादा सिम पर काम करता है और आप भी दो सिम इस्तेमाल कर थे हो तो आपको ऊपर आपकी सिम से सम्बंधित सारी जानकारी जानकारी मिलेंगी जैसेकि आपकी सिम 1 में कौन से नेटवर्क की सिम है और सिम 2 में कौन से नेटवर्क की सिम काम कर रही है, आप उनमे से जिस सिम को ऑन करना चाहो, उसे चुन सकते हो और यदि आप दोनों सिम को ऑन करना चाहते हो तो आप दोनों सिम को भी ऑन कर सकते हो. 
 
Sim kya hai or ise kaise manage Karen
Sim kya hai or ise kaise manage Karen

स्टेप 4 – अगर आपने स्टेप 3 में दोनों सिम को ऑन किया है तो इसके बाद आपको Preferred SIM Card का आप्शन दिखाई देगा जिसका मतलब है कि आप अपनी किस सिम को ज्यादा महत्व देना चाहते है. 

स्टेप 5 - इसमें आपको 2 आप्शन दिखाई देंगे – 1.) Voice Call – आप इस पर क्लिक करे आपको एक डायलाग बॉक्स दिखाई देगा, जिसमे आपसे पूछा जायेगा की आप वौइस् कॉल करने के लिए अपनी किस सिम को महत्त्व देना चाहते है. इसमें भी आपको 3 आप्शन दिए होंगे - सिम 1, सिम 
 2 और कॉल के दौरान पूछे. आप इन तीनो में से किसी को भी चुन सकते हो, आपकी सिम आपके द्वारा दिए गये इनपुट पर ही काम करेगी. 2.) Video call – इस पर क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जायेगा की आप विडियो कॉल करने के लिए अपनी किस सिम को चुनना चाहते हो और इसमें भी आपको तीन आप्शन मिलेंगे – सिम 1, सिम 2 और कॉल के दौरान पूछे. आप जिसको चाहे चुन सकते है. 

स्टेप 6 – इसमें बाद आपको एक और आप्शन दिखाई देगा Data Service Network. ये आपके स्मार्टफोन में इन्टरनेट को चलाने के लिए सिम का चुनाव करने की सुविधा देता है. इसमें भी आपको 3 आप्शन मिलेंगे. पहला, सिम 1 – इस पर क्लिक करने से आपका इन्टरनेट चलने लगता है और आपकी सिम 1  से मोबाइल डाटा इस्तेमाल होने लगता है. दूसरा, सिम 2 – इस पर क्लिक करने से आपका फ़ोन सिम 2 से मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करता है. तीसरा, Disable Mobile Data इस पर क्लिक करने का मतलब है कि आप अपने मोबाइल के डाटा से इन्टरनेट को चलने से रोक / बंद कर रहे हो. 

स्टेप 7 – इसके बाद आपको एक अंतिम आप्शन मिलता है Smart Dual Sim इसका मतलब है कि आप अपनी एक सिम से कॉल करते वक़्त ही दूसरी सिम पर आई कॉल को भी उठा सकते हो.
 
SIM Subscriber Identitiy Module कार्ड को मैनेज करे