कंप्यूटर फोर्मटिंग में हार्ड
डिस्क में स्टोर्ड डाटा को इरेस
(Erase) करना और फिर से ऑपरेटिंग
सिस्टम को रिइन्सटाल करना ताकि कंप्यूटर फिर नए के जैसे काम करने लगे. यह बहुत ही
उपयोगी है जब आपका कंप्यूटर ठीक से काम नहीं कर रहा है या बार बार हैंग हो रहा है
या आप उसे बेच रहे है. अपने कंप्यूटर को फॉरमेट करने के लिए इन स्टेप्स तो फॉलो
कीजिए:
1.
कंप्यूटर का बैकअप
सेट करे – जब आप कंप्यूटर फॉरमेट
करते है तो आप अपने कंप्यूटर में स्टोर्ड सभी फाइलें प्रोग्राम्स और डाटा खो देते
है, इनका दोबारा बैकअप नहीं कर सकते, इनका भविष्य में दोबारा इस्तेमाल करने के लिए
आपको इनका बेकअप तैयार करने की जरूरत पड़ती है. इसके लिए आपको डाटा और प्रोग्राम्स
तो कॉपी कर किसी दूसरी बैकअप लोकेशन में कॉपी करना होता है. बैकअप के लिए आप
डीवीडी, सीडी, एक्सटर्नल हार्डड्राइव, या फ़्लैशड्राइव का उपयोग कर सकते है.
![]() |
कंप्यूटर को फॉरमेट कैसे करे |
2.
बोइस(BOIS) boot
from CD पर सेट करे – इसके लिए कंप्यूटर रिस्टार्ट करे जब कंपनी का लोगो दिखाई
दे तब setup screen इंटर करे, ज्यादातर setup screen keys है F2, F10, F12 और Del. BOIS मेनू में बूट मेनू
सेलेक्ट करे और order of device को बदले ताकि आपका कंप्यूटर CD पर boot करे हार्डड्राइव से
पहले, अपने changes को save करे और exit करे. आपका कंप्यूटर
restart होगा, और अगर आप OS
flashdrive से इनस्टॉल कर रहे है तो आपको boot from removable storage सेलेक्ट करना होगा.
![]() |
विंडोज ७ कैसे इनस्टॉल करें |
3.
सेटअप शुरू करे – अगर CD CDROM इन डाली हुई है और
बोइस सही सेट है तो आपको एक मेसेज मिलेगा “press any key to boot from CD …..” किसी भी key को प्रेस करे विंडोज 7 को लांच करने के लिए.
4.
विंडोज फाइल्स लोड
होती हुई दिखेंगी – कम्पलीट होने के बाद
विंडोज 7 लोगो आएगा
Message “No files have been altered on your computer yet.
Your data will be deleted in later steps.”
![]() |
पी सि लैपटॉप फॉर्मेट करना विंडोज ७ इनस्टॉल करना |
5.
अपनी भाषा चुने – अगली विंडो में भाषा, टाइम, करेंसी फॉरमेट और कीबोर्ड इनपुट
मेथड के बारे में पूछा जायेगा एप्रोप्रियेट आप्शन को चुने.
6.
इनस्टॉल नाउ पर
क्लिक करे – रिपेयर योर कंप्यूटर (repair
your computer) पर क्लिक न करे चाहे आप कंप्यूटर
को रिपेयर कर रहे हों और नई विंडोज इनस्टॉल कर रहे हों, क्लिक करते ही setup फाइल लोडिंग करना शुरू देगा continue करते ही.
7.
लाइसेंस टर्म्स को
पड़े और एक्सेप्ट करे – एडवांस होने के लिए
आपको जरूर इंडीकेट करना पड़ता है कि आपने माइक्रोसॉफ्ट टर्म्स को पढ़ लिया है और आप
अग्री है औरे अपने राइट्स और लिमिततिओन्स को जानते है एक यूजर होने के नाते.
8.
कस्टम इनस्टॉल को
चुने – इस आप्शन से हार्डड्राइव को
फॉरमेट दोबारा से पार्टीशन्स आदि कर सकते है
9.
पार्टीशन को डिलीट
करना – पार्टीशन को सेलेक्ट करे
जिसे आप डिलीट करना चाहते है और डिलीट पर क्लिक करे. अगर एक से ज्यादा पर्तितिओन्स
है तो बरी बरी से सेलेक्ट करे और डिलीट पर क्लिक करे.
10.
पार्टीशन को फॉरमेट
करना – पार्टीशन को चुने और
फॉरमेट पर क्लिक करे.
11.
जिस पार्टीशन में आप
विंडोज इनस्टॉल करना चाहते है उसे चुने और नेक्स्ट पर क्लिक करे
12.
विंडोज के फाइल्स
इनस्टॉल होने तक इंतजार करे – फाइल एक्स्पेंद
प्रोसेस 30 मिनट तक ले सकता है धीरे धीरे % बढेगा. प्रोसेस ख़त्म होने पर विंडो
ऑटोमेटिकली आपका कंप्यूटर restart करेगा. setup दोबारा से लांच होगा और एक मेस्सेज आएगा “Setup
is updating registry settings”. तब Setup कंप्यूटर सर्विसेज को कॉन्फ़िगर करेगा. एक विंडो ओपन होगी और बताएगी कि विंडोज
इंस्टालेशन पूरा कर रही है, आपका कंप्यूटर इसके पूरा होने पर दोबारा रिस्टार्ट
होगा. setup अब ड्राइवर्स लोड करेगा और
विडियो सेटिंग्स चेक करेगा.
13.
अपना यूजर नाम और कंप्यूटर
नाम डाले – आपका यूजर नाम कंप्यूटर को
लॉग इन और आपके अकाउंट को पर्सनलइज के लिए इसका उपयोग होगा. आप एक से ज्यादा
उसेर्स जोड़ सकते है विंडोज 7 कण्ट्रोल पन्नेल के जरिये. अगर पासवर्ड डालना चाहे तो
दाल सकते है.
14.
अपनी प्रोडक्ट “की (key)” डाले – यह 25 केरेक्टर की
होती है जो आपकी विंडोज की कॉपी के साथ आती है. Automatically activate windows when I’m online” इस आप्शन तो चेक करे इससे जब भी आप ऑनलाइन होंगे आपकी
विंडोज Automatically activate हो जायगी.
![]() |
Computer ko Format kaise Karen or Windows 7 Kaise Install Karen |
15.
विंडोज अपडेट आप्शनस
को सेलेक्ट करे – विंडोज की कॉपी securely and stably चले इस बात को sure
करने के लिए आप पहले दो में से एक आप्शन चुने. “Use recommended Setting” या “Install Important Updates only” पहला आप्शन सभी उप्दतेस ऑटोमेटिकली इनस्टॉल करेगा और दूसरा
पूछेगा यदि कोई इम्पोर्टेन्ट अपडेट मोजूद हुई तो.
16.
डेट और टाइम सेट करे
– सही डेट और टाइम सेट करे.
17.
नेटवर्क परेफरेंस
चुने – अगर आपका कंप्यूटर नेटवर्क
से कनेक्ट है तो आपको तीन में से कोई एक आप्शन चुनना होगा. अगर आपका कंप्यूटर
पब्लिक प्लेस में उसे होता है तो पब्लिक नेटवर्क चुने, मोबाइल ब्रॉडबैंड यूजरस को
हमेशा पब्लिक नेत्वोक को चुनना चाहिए. विंडोज अब आपके कंप्यूटर को नेटवर्क से
कनेक्ट करने की कोशिश करेगी और ये प्रोसेस पूरी तरह से आटोमेटिक है.
18.
अपने डेस्कटॉप तो
एक्स्प्लोर करे – फाइनल लोडिंग screen के बाद न्यू विंडोज 7 डेस्कटॉप appear होगा. इंस्टालेशन इस नाउ कम्पलीट.
![]() |