Thursday, 20 April 2017

Creative ways to save money { पैसा बचाने के रचनात्‍मक उपाय }


पैसा बचाने के रचनात्‍मक उपाय


पैसा बचाने का अर्थ कंजूसी नहीं होता। इसका अर्थ होता है सही जगह पर जरूरत के मुताबिक पैसा खर्च करना। अगर आप छोटी-छोटी बातों को खयाल में रखकर थोड़ा-थोड़ा पैसा ही बचा लेते हैं, तो यही छोटी रकम आगे चलकर बड़ी बन जाती है।
  • 1

    पैसा है जरूरी

    ओशो ने कहा था कि यह दुनिया एक शरीर है तो पैसा इसमें बहने वाला रक्‍त। और यह बात सही भी है। असल में पैसा बना ही खर्च करने के लिए है। लेकिन, फिजूलखर्च और जरूरत के हिसाब से खर्च करने में अंतर होता है। समझदारी से पैसा खर्च कर आप अपने लिए काफी बचत कर सकते हैं।
    पैसा है जरूरी
  • 2

    समझदारी से चुनें बैंक

    अपना बैंक चुनते समय अगर आप जरा सी सावधानी बरतें, तो काफी पैसे बचा सकते हैं। ऐसा बैंक चुनें जिसमें खर्च कम लगता हो। जिसमें एटीएम फीस न हो। जमा राशि पर ब्‍याज दर ज्‍यादा हो। आमतौर पर छोटे बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधायें देते हैं। आप अपने बैंक से इन सुविधाओं के बारे में पूछ सकते हैं।
    समझदारी से चुनें बैंक


  • 3

    अपने बैंक अकाउंट पर रखें नजर

    अपने बैंक अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी रखें। नजर रखिये कि कहीं आपका बैंक कोई अतिरिक्‍त चार्ज तो नहीं लगा रहा है। अपने मौजूदा बैलेंस पर नजर रखें और देखें कि कहीं आप बेकार चीजों पर तो रकम नहीं खर्च कर रहे।
    अपने बैंक अकाउंट पर रखें नजर


  • 4

    अपना खयाल रखें

    अच्‍छी नींद लें, अच्‍छा भोजन करें, व्‍यायाम करें। यदि आप स्‍वस्‍थ रहेंगे तो आप अच्‍छा काम करेंगे। साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य पर खर्च होने वाली बेकार की रकम से भी बचेंगे।
    अपना खयाल रखें


  • 5

    महंगी आदतों को छोड़ें

    सिगरेट, अल्‍कोहल और अन्‍य महंगी आदतों को छोड़ दें। इन चीजों पर न केवल आप अतिरिक्‍त धन खर्च करते हैं, बल्कि साथ ही इनसे आपकी सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। आपको यकीन न हो तो सोचकर देखिये कि यदि आप दिन में पचास से सौ रुपये भी सिर्फ सिगरेट पर खर्च करते हैं, तो साल भर में यह रकम कितनी बैठेगी। और ऊपर से स्‍वास्‍थ्‍य को होने वाला नुकसान अलग।
    महंगी आदतों को छोड़ें


  • 6

    खुद को दें ईनाम

    आपको यह फिजूलखर्च लग सकता है, लेकिन वास्‍तव में यह ऐसा नहीं है। कभी-कभार अपने लिए ऐसी चीजें खरीदें जिनकी आपको जरूरत नहीं है। कभी-कभार ऐसा करने से शॉपिंग की आपकी ललक भी शांत रहेगी और साथ ही इकट्ठा बहुत सारा पैसा एक दिन में खर्च करने से भी बचेंगे।
    खुद को दें ईनाम


  • 7

    अपने घर के सामान का रखें ध्‍यान

    अपने घरेलू सामानों को साफ रखें। उनमें छोटी-मोटी खराबियों को ठीक करवा लें। जरा सी खराबी आने पर उन्‍हें फेंककर नया लेकर आना समझदारी नहीं कही जाएगी। यदि आप घरेलू सामानों की सही देखभाल करेंगे तो वे लंबे चलेंगे और आपके पैसे भी बचेंगे।
    अपने घर के सामान का रखें ध्‍यान


  • 8

    एनर्जी बचाने वाले उत्‍पाद करें इस्‍तेमाल

    इसका गणित सीधा है। ऊर्जा की कम खपत यानी पैसों की कम बचत। अगर आपका फ्रिज अच्‍छा काम कर रहा है, तो उसे फेंककर नया लेकर आना ठीक नहीं। लेकिन, आप अगर नया फ्रिज लेने की योजना बना रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप ऐसा फ्रिज चुनें जो ऊर्जा की खपत कम करता हो। आप सामान्‍य बल्‍ब के स्‍थान पर सीएफएल या एलईडी लाइटों का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
    एनर्जी बचाने वाले उत्‍पाद करें इस्‍तेमाल


  • 9

    अपने ग्रीटिंग्स खुद बनायें

    थैंक्‍यू नोट्स लेकर बर्थडे कार्ड तक अगर आप खुद ही बना सकें तो बात ही क्‍या है। ऐसा करके आप न केवल भावनात्‍मक रूप से अच्‍छा महसूस करते हैं, बल्कि इससे आपके पैसों की भी बचत होती है। इससे आपकी रचनात्‍मकता भी बढ़ती है। वहीं अगर आप बाजार से कार्ड खरीदें तो उसमें पैसे भी खर्च होते हैं।
    अपने ग्रीटिंग्स खुद बनायें


  • 10

    कपड़े खरीदते समय सावधानी

    ऐसे कपड़े खरीदने से बचें जिन पर ' केवल ड्राई क्‍लीन' लिखा हो। ऐसे कपड़ों को संभालकर रखना मुश्किल होता है। इन पर आपका काफी धन खर्च हो जाता है। आपको ऐसे कपड़े खरीदना चाहिये जिन्‍हें धोना और साफ करना आसान हो।
    कपड़े खरीदते समय सावधानी


  • 11

    पर्स घर छोड़ दें

    आप वॉक पर निकले हैं, तो अपना पर्स घर ही छोड़ जाएं। यदि आप इन परिस्थितियों में अपना पर्स घर ही छोड़ जाएंगे, तो आप कॉफी पीने या किसी बेकार के सामान पर पैसे खर्च करने से बचेंगे।
    पर्स घर छोड़ दें


  • 12

    सेल का इंतजार करें

    अगर आपको किसी सामान की अभी फौरन जरूरत नहीं है, तो उसके लिए सेल का इंतजार करें। सेल में आपको ज्‍यादा सामान कम कीमत पर मिल सकता है। ऐसे ही कपड़े खरीदने के लिए आप सीजन खत्‍म होने का इंतजार कर सकते हैं। इसके साथ ही बेहतर रहेगा अगर आप इकट्ठी खरीदारी करें। अपनी पसंदीदा चीजों को बल्‍क में खरीदना बुरा नहीं।
    सेल का इंतजार करें


Money Saving Tips In Hindi

पैसों को बचाने के 10 तरीके | Money Saving Tips In Hindi

यदि जीवन (Life) में सफल (Success) होना है और जीवन को अपने मनपसंद तरीके से जीना है तो आपके पास पैसा (Money) होना बहुत जरूरी है।
वैसे तो Salary के रूप में पैसे हर महीने आते हैं लेकिन यदि ध्यान नहीं दिया जाये तो सारा पैसा खर्च हो जाता है।
इससे बचने के लिए आपको कुछ Money Saving Tips सीखनी होंगी ताकि आप हर महीने कुछ पैसा बचा पाएं।
Money Saving Ideas सीखकर आप Money को Save कर सकते हैं।
जब आपके पास पैसा होता है तो आपका आत्मविश्वास (Self Confidence) बढ़ जाता है।
Money Saving करके आप अपने भविष्य (Future) को सुरक्षित भी कर सकते हैं।
पैसे का सही उपयोग (Right use of money) और इसे Save करने की Habit आपके जीवन में खुशियां (Happiness in life) भर सकती है।
अब प्रश्न यह आता है कि–

पैसों की बचत कैसे की जाये?

How to save money?

तो दोस्तों आज मैं आपको 10 ऐसे Money Saving Tips बताने जा रहा हूँ जिनको उपयोग में लेकर आप बहुत से पैसे बचा सकते हैं। पैसे बचाने के यह तरीके (Ways to save money) आप सभी लोगों के लिए है। आप अपनी Monthly Earning के हिसाब से Money Saving कर सकते हैं।

पैसों को बचाने के 10 तरीके

10 Money Saving Tips In Hindi

अब आप नीचे दिए गए Money saving tips को ध्यान से पढ़ें और अपने जीवन को खुशहाल बनाकर सफलता पाने के लिए अपने Confidence को बढ़ाएं।

1st

हर महीने और रोज का एक प्लान या बजट बनायें

Make Monthly And Daily Basis Budget or Plan

सबसे पहले तो आप अपना एक प्लान या बजट बनायें जो Monthly Basis और Daily Basis पर बनना चाहिए। सबसे पहले पूरे महीने का प्लान बनायें कि महीने में आपको कितना किस चीज पर खर्च (Spend) करना है, कितना Save करना है आदि। इसके बाद इसी तरह आप रोज का प्लान बनायें। बजट बनाने के बाद इसका नियमित रूप से पालन करें। इस तरह आप महीने में फालतू खर्चे से बच जायेंगे और अपने पैसों को बचा कर Save कर पायेंगे।

2nd

बैंक में एक RD जरूर खुलवायें

Open a RD Account in Bank

अगर आपको पैसे बचाने हैं तो बैंक में एक RD Account जरूर खुलवायें। ऐसा करने से आप हर महीने कुछ पैसे जरूर बचा सकेंगे और साथ ही आपको बैंक से ब्याज (Bank Interest) भी मिलेगा। RD में पैसा Deposit करने से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपके Mind में यह रहता है कि “मुझे हर महीने पैसे जरूर बचाने हैं जिससे मैं RD में पैसे जमा कर सकूँ।” इससे आप एक Positive pressure महसूस करते हैं और कैसे भी करके पैसे बचा लेते हैं।

3rd

शॉपिंग पर जाते समय एक लिस्ट जरूर बनायें

Make a List When Go to Shopping

अधिकतर लोगों को शॉपिंग करना अच्छा लगता है। अतः जब भी शॉपिंग के लिए जाएं तो खरीदे जाने वाले सामान की एक लिस्ट जरूर बना लें और इस लिस्ट का पालन करें। ऐसा करने से आप वही चीजें खरीदेंगे जो काम की होंगी और फालतू की चीजों को खरीदने से बच जायेंगे। इस तरह आपके जो पैसे शॉपिंग करते समय Extra खर्च हो जाते हैं, वह बच जायेंगे।

4th

ऑनलाइन शॉपिंग करें और पैसे बचायें

Use Online Shopping And Save Money

आप महीने में बहुत सा सामान ऐसा खरीदते हैं जिसे आप Market से न खरीदकर ऑनलाइन शॉपिंग द्वारा खरीद सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग से बहुत फायदे हैं। सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि इससे आपको डिस्काउंट मिल जाता है और आपको कोई भी चीज Market Rate से सस्ते में मिल जाती है जिससे आप अपना पैसा बचा सकते हैं। इसके अलावा आपका Time भी बचता है जिसका Use आप कहीं और कर सकते हैं। यानि ऑनलाइन शॉपिंग से Money Saving और Time Saving दोनों होती है।

5th

घर का बिजली का बिल कम करें

Reduce Household Electricity Bill

अगर आपके घर का Electricity Bill कम आए तो आप महीने के कुछ पैसे बचा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ अच्छी आदतें (Good Habits) डालनी होंगी। आप जब भी रूम से बाहर जाएं तो रूम की लाइट, पंखे आदि बंद कर दें। यदि कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान चालू है और उसकी कोई जरूरत नहीं है तो उसे बंद कर दें। कहीं बाहर घूमने जाएं तो घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान बंद करके जाएं। इन छोटी-छोटी आदतों से आप बहुत सा पैसा बचा सकते हैं।

6th

ऐसी आदतें छोड़ दें जिनमे बहुत पैसा खर्च होता है

Leave Expensive Habits

पैसे बचाने का यह एक बहुत अच्छा तरीका (Best ways to save money) है। इसके लिए आपको अपनी ऐसी आदतें छोड़नी होंगी जिनमे अधिक पैसा खर्च होता है। यदि आप Smoking करते हैं या फिर Drinking करते हैं या आपने किसी महंगे क्लब की सदस्यता ले रखी है तो इन महंगी आदतों को छोड़ दीजिये। ऐसा करने से आपका पैसा भी बचेगा और आपकी Health भी सही रहेगी।

7th

महीने के बहुत से अतिरिक्त खर्च बंद कर दीजिए

Turn Off the Monthly Extra Expense

हमारे बहुत से ऐसे खर्च होते हैं जो Extra होते हैं जिन पर हमारा ध्यान नहीं जाता। यदि ऐसा कोई Extra Expense है तो उसे बंद कर दीजिये। ध्यान दीजिये कि कोई ऐसी मेम्बरशिप (Club membership, Gym membership etc) तो आपने नहीं ले रखी जिसका आप उपयोग नहीं करते या आपके घर ऐसा कोई Bill तो नहीं आता जो जरूरी न हो। अगर ऐसा ऐसा है तो उसे तुरंत बंद कर दीजिये। इससे आपके बहुत से पैसे बच जायेंगे।

8th

इंटरनेट का प्रयोग कीजिये और पैसे बचाइये

Use Internet and Save Money

इंटरनेट का प्रयोग करने से भी आप बहुत से पैसे बचा सकते हैं। यदि आप News Paper पढ़ते हैं तो आप इसकी जगह इंटरनेट पर E-News Paper पढ़ सकते हैं। यदि आप कोई बुक या मैगजीन पढ़ना (Book or Magazine Reading) चाहते हैं तो उसे मत खरीदो और इंटरनेट पर E-Book को Download करके उसे पढ़ सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत से Blogs हैं जिनको आप नियमित रूप से पढ़ सकते हैं। इंटरनेट से शॉपिंग कर सकते हैं, ऑनलाइन कोई सलाह भी ले सकते हैं। इन सभी से आपका बहुत कम खर्च आएगा और आप बहुत से पैसे बचा लेंगे।

9th

पब्लिक वाहनों का अधिक उपयोग करें

More Use of Public Transport

आजकल कार या मोटर साइकिल का खर्चा भी बहुत है, लेकिन इनके बिना हमारी रोजमर्रा की लाइफ बहुत कठिन हो जाती है। अब पैसे बचाने का तरीका यह है कि इन वाहनों का उपयोग कम से कम किया जाये। इसके लिए यदि आप घर के आसपास कहीं जाएं तो आप साइकिल का प्रयोग कर सकते हैं। ऑफिस जाने के लिए Public Transport का Use कर सकते हैं। यदि आप Public Vehicles का प्रयोग करेंगे तो बहुत सा पैसा बचा सकते हैं।

10th

छुट्टियों पर जाएं तो पैसे बचाएं

Save Money When Go on Vacations

हम सब Vacation पर कहीं बाहर घूमने जाने की सोचते हैं। यह अच्छी बात है लेकिन अगर कुछ बातें ध्यान रखीं जाएं तो काफी पैसे बचाए जा सकते हैं। कहीं घूमने जाएं तो आप घर से ही खाना बना कर ले जा सकते हैं और कुछ नाश्ता भी साथ रख सकते हैं क्योकि बाहर का खाना महंगा होता है। छोटी और जरूरी चीजों को साथ में ले जा सकते हैं आदि। आप अपने Vacation के हिसाब से बहुत सी चीजें जो आसानी से साथ ले जायी जा सकती हैं, ले जा सकते हैं। इस तरह आपका बहुत सा पैसा बचेगा।
इसके अलावा आप पैसे बचाने के इन तरीकों (Ways to save money) को भी अपना कर बहुत सा पैसा बचा (Money Saving) सकते हैं—
 
1- आप अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का कम उपयोग करके Money saving कर सकते हैं।
 
2- मार्केट में बहुत सी Sale लगती हैं।  वहां से सामान खरीदकर Money saving कर सकते हैं।
 
3- छोटी दूरी पर जाने के लिए आप पैदल भी जा सकते हैं। इससे वाहन का खर्चा बचेगा और Money saving होगी।
 
4- जितनी जरूरत हो, उतने ही कपड़े खरीदें। इससे आप पैसे बचा (Money saving) सकते हैं।
 
5- सबसे जरूरी बात कि आप पैसे बचाने के कुछ उपाय स्वयं खोजें (Search Some Own Tips to Save Money) और Money saving को अपनी Habit बना लें।
————-*******————
दोस्तों! इन Best Money saving Tips को Use करके आप अपनी Life को secure कर सकते हैं। यदि यह Money saving ideas आपको अच्छे लगे तो आप इस Post को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspirational story, Success Tips, Life Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– asus221006@gmail.com यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

Online Bank Account कैसे Open होता है – How to Open a Bank Account Online

Online Bank Account कैसे Open होता है – How to Open a Bank Account Online

हमारा देश अब धीरे-धीरे Cashless की ओर बढ़ रहा है और जैसे-जैसे भारत Cashless होता जाएगा, वैसे-वैसे सभी प्रकार के लेन-देन Online होते जाऐंगे। ऐसे में जो सबसे महत्‍वपूर्ण Roll Play करेगा वो होगा आपका Bank Account क्‍योंकि बिना Bank Account के आप न तो खरीददारी कर पाऐंगे और न ही आप अपने बेचे गए माल का Payment Receive कर पायेंगे।
वर्तमान में तो नहीं लेकिन बहुत सम्‍भावना है कि कुछ ही समय बाद निकट भविष्‍य में सभी का Bank Account होना कानूनन Compulsory हो जाएगा, तो क्‍यों न आज ही अपना Bank Account Open करवा लें। ताकि भविष्‍य में हमें Banking से सम्‍बंधित किसी भी प्रकार की समस्‍या का सामना न करना पड़े।
हमारे देश कि सरकार भी यही चाह‍ती है कि प्रत्‍येक व्‍यक्ति का अपना Personal Bank Account या Joint Bank Account हो जिसके लिए वह अलग-अलग प्रकार की योजनाएँ चला रही है, ताकि प्रत्‍येक व्‍यक्‍ित का अपना Personal Bank Account Open हो जाए। इसमें सबसे महत्‍वपूर्ण योगदान जो दे रहा है वो प्रधानमंत्री जनधन योजना है, जिसके जरीए काफी लोगों ने अपने Account, Bank में Open करवाऐ हैं।
ये तो हुई भविष्‍य की बात लेकिन ऐसा नहीं है कि वर्तमान में आपको Bank Account की आवश्‍यकता नहीं है। वर्तमान में भी आपको Bank Account की आवश्‍यकता है क्‍योंकि भारत सरकार द्वारा जितने भी Benefits दिए जाते हैं, वे सभी Directly आपके Bank Account में ही Transfer किए जा रहे हैं जैसेकि Subsidy, Pension आदि। इसके अलावा यदि आप Investment करना चाहते हैं, जैसेकि Mutual Fund, Equity Fund, Debt Fund आदि में, तो भी आपको Bank Account की आवश्‍यकता है।

How to Apply for Online Bank Account

ये जरूरी नहीं कि आप केवल Bank में जाऐंगे तभी आपका Account Open होगा। आप अपना Account Open करने के लिए घर बैठे भी Apply कर सकते हैं और ये सुविधा लगभग सभी Banks के द्वारा आपको उपलब्‍ध करवायी जाती है। इसके लिए आप जिस Bank में अपना Account Open करवाना चाहते हैं, उस Particular Bank की Site पर जाकर अपना Account Open करवाने के लिए Apply कर सकते हैं।

Online Account के लिए Option का चुनाव

आपको जिस Bank में Account Open करना है उस Bank की Site को Open करें। वहां आपको बहुत से Options दिखेंगे। आपको उन Options में से उस Option का चुनाव करें जो कि आपके Online Bank A/c Open करने से सम्‍बंधित हो। अक्‍सर इस Option के रूप में Online Account, New Customer Apply Now, Open the Online Savings Account, etc… जैसे Options दिखाई देते हैं।
जैसे ही आप Online A/c Opening से सम्‍बंधित Option को Click करते हैं, आपके सामने एक ONLINE FORM DISPLAY हो जाता है। ये वही Form होता है जिसे आप तब Fill करते हैं जब आप Bank Branch में जाकर Fill करके जमा करवाते हैं। जबकि इसी Form को आप घर बैठे Online भी Fill कर सकते हैं।
सामान्‍यत: इस Form में आपसे जो जानकारी मांगी जाती है वो आपका नाम, पता, आपकी जन्‍म तारीख, आपकी Married स्थिति, Miner हैं या Adult, आप छात्र हैं या कोई व्‍यवसाय करते हैं, आप भारत के निवासी हैं या अनिवासी आदि ही होते हैं। ये Form बिलकुल वैसा ही होता है जैसा आप Bank से Account Open करवाने के लिए एक Normal Form लाते हैं।
इस Form में आप जो भी जानकारी Fill करते हैं, उसे पूरी तरह से Accurate Fill करें। सबसे महत्‍वपूर्ण बात ये है कि आपके PAN Card व AADHAR Card पर जो Information है, उसे ही Fill करें और Exactly वैसे ही Fill करें जैसे कि इन IDENTITY PROOFS पर लिखी हैं।

TCRN (Temporary Customer Reference Number)

पूरा Form जब अच्‍छे से Fill हो जाए, तब उसे Submit करें। Form Submit होने के दौरान आपके Mobile Number या Email Address, जो आपने Form में भरा था, उस पर एक TCRN Number Receive होगा।

किसी-किसी Bank द्वारा Form में ही TCRN Number Generate कर दिया जाता है। ऐसे में इस Number को कहीं Note Down कर लें और Form को Submit कर दें। Form Submit होने के बाद आपसे और Other Information मांगी जाएगी। आप उन सभी Information को Fill करते जाइए और Form Submit करते जाईए।
जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेगें, आपसे एक के बाद एक Information मांगी जाएगी। इन्‍हीं Information के बीच आपसे TCRN Number भी मांगा जाएगा जो TCRN Number आपने पहले Note Down किया था, उसे यहाँ Fill करे दें।

यदि आप Other Facility  चाहते हों

यदि आप Other Facility चाहते हो जैसे ATM Card, Credit Card, Debit Card, Cheque Book, Net Banking, Mobile Banking आदि, तो इसके लिए आपको अलग Form भरने की आवश्‍यकता नहीं होती है। जैसे-जैसे आप Step by Step Form भरते जाऐंगे, आप से इन Facilities के बारे में भी पूछा जाएगा। आपको जिन-जिन Facilities की आवश्‍यकता हो, आप इस Form में उन सभी Facilities को Specify कर दें।

Nominee Information

यदि आपको अपने Newly Open किए जा रहे Bank A/c के साथ किसी Nominee को भी Attach करना है, जो कि आपको करना ही चाहिए, तो आप उसकी Information भी Form में Fill कर सकते हैं।
जब आप Nominee की Demand करेंगे तो आपसे Nominee के बारे में भी जानकारी मांगी जाएगी। जैसेकि  Nominee Adult है या Minor, अगर Nominee Minor है तो उसके लिए अलग Information Fill करनी होगी और यदि Nominee Adult है तो उसके लिए अलग Information Fill करनी होगी। ये सभी Information आपको Form में ही उपलब्‍ध करा दी जाती है।

Recheck Your Form

जब आपसे सभी जानकारी प्राप्‍त कर ली जाएगी तो आप उसे पुन: जाँच लें कि आपके द्वारा Fill की गई Information में कोई Error तो नहीं क्‍योंकि एक बार Information Submit कर देने के बाद उसमें Change नहीं किया जा सकता। इसलिए यदि कोई Error हो तो उसे सही कर दें और Form को Finally तभी Submit करें, जबकि आप पूरी तरह से Sure हों कि आप द्वारा Filled सभी Information पूरी तरह से Correct हैं।

Form भरने का सबसे अच्‍छा तरीका यही है कि जब आप Form भरें, तो आप अपनी विभिन्‍न IDs (AADHAR Card, Voter ID, PAN Card ) को देखकर Exactly वैसी ही Information Fill करें जो कि इन IDs पर Printed हैं। इससे गलती होने की संभावना नहीं रहती और आपका नाम, पता, DOB(Date Of Birth) आदि सही से Fill हो जाता है।
सभी प्रकार की Errors को Correct करने के बाद अन्‍त में Form को Submit कर दीजिए।
Form Submit करने के बाद आप इस Form को Download कर लीजिए। Form Download करने के लिए भी आपको TCRN Number और DOB की आवश्‍यकता होगी। ये Form PDF Format में Download हो जाएगा।

इस प्रकार से बिना Bank गए भी आप अपने Account को Open करवाने के लिए घर बैठ ही Online Apply कर सकते हैं।
आपको ये बात ध्‍यान में रखनी होगी कि आपने Form में जो भी ID Proofs Select किये थे, जैसेकि Driving License, PAN card आदि, इन सभी की Hard Copy भी होनी चाहिए। इन Proof की Hard Copy यानी Printed Copy अथवा Photocopy और जो Form का PDF आपने Download किया है उसकी Hard Copy, इन सभी Documents को लेकर आपको एक बार अपने Bank Branch पर जाकर जमा कराना होता है। जैसे ही आप अपने सभी Documents को Bank Branch पर जमा करवाते हैं, 1 दिन से 15 दिन की अवधि में आप का Bank A/c Open कर दिया जाता है।
आप घर बैठ कर Account Open करवाने के लिए केवल Apply कर सकते हैं, लेकिन Account को Open करने का काम तो आपके Bank के कर्मचारियों द्वारा ही किया जाएगा क्‍योंकि ये सब कार्य करने की Authority केवल Bank कर्मचारियों की ही होती है। इसलिए आपको Bank जाकर वहाँ के Officer को वो सभी दस्‍तावेज देने होंगे जो आपने Online Apply करते समय Specify किए थे। ताकि Account Open करने से सम्‍बंधित आगे की कार्यवाही हो सके और आपका Account Open किया जा सके।
आशा है घर बैठे Bank Account Open करने हेतु Apply करने से सम्‍बंधित ये Post आपके लिए निश्चित रूप से उपयोगी रहा होगा और इसे भी आप अपने Friends / Followers के साथ जरूर Share करेंगे।



महंगाई से बचना है, तो Home Budget बनाईए।


महंगाई से बचना है, तो Home Budget बनाईए।


What is the Purpose of a Budget – जो व्‍यक्ति बजट बना लेते हैं, उन्‍हे एक तरह से अपने Financial Future की Advance Planning करने में मदद मिल जाती है। अर्थात् उन्‍हे इस बात का पता चल जाता है कि उन्‍हे भविष्‍य में कब और क्‍या Financial Goal Achieve करना है, उस Goal को Achieve करने के लिए उन्‍हें आय कहाँ से और कितनी प्राप्‍त होगी, फिर उस आय को किस तरह से निवेश (Invest) करके ज्‍यादा से ज्‍यादा Profit कमाना है, ताकि भविष्‍य के उस Goal को समय रहते हासिल किया जा सके।
क्‍योंकि जो व्‍यक्ति बजट बनाते हैं, उन्‍हे अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में इस बात का अंदाजा हो जाता है कि उनके पास जो आय हो रही है, कहीं उससे ज्‍यादा तो उनके खर्चें नहीं है, अर्थात् उनकी Financial Condition घाटें में तो नहीं है और यदि उनकी Financial Condition घाटे में चल रही हो, तो वे समय रहते उस पर Control करने की स्थिति में होते हैं।
बजट के अनुसार काम करने वाले व्‍यक्ति को अपने खर्च की प्राथमिकता तय करना आसान हो जाता है क्‍योंकि उन्‍हे इस बात का पता होता है कि उनकी आय कहाँ से व कितनी हो रही है एवं उनकी आय के सामने उनके खर्चें कौनसे और कितने हैं। अगर खर्चों का आय पर आधिक्‍य है, तो वे उन खर्चों को प्राथमिकता दे सकते हैं जो ज्‍यादा जरूरी है और जिनके बिना रहना नामुमकिन है। साथ ही उन्‍हें अपने गैरजरूरी खर्चों के बारे में पता चल जाता है जिनमें कटौती करके वे अपने जरूरी खर्चों को बेहतर तरीके से Manage कर पाते हैं।

बजट बनाने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि बजट बनाकर काम करने वाला व्‍यक्ति बचत करने के बारे में सोंचने लगता है, बचत करने की कोशिश करने लगता है और Financially Literate होकर वह उस बचत को किसी अच्‍छी जगह निवेश (Invest) करने की Planning कर सकता है, जिससे वह अपनी इच्‍छानुसार अपना Financial FutureFinancial Freedom का समय यानी अपने Financial Retirement का समय तय करता है।
ऐसे व्‍यक्ति जो किसी Professional काम में लगे हुए हैं, उनको बजट बनाने से अपनी आमदनी और खर्च का सही अंदाजा मिल जाता है, जिससे वे अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं।
बजट बनाने से न केवल नौकरीपेशा, व्‍यवसायी लोगों को ही फायदा होता है, बल्कि बजट बनाने से घरेलू महिलाओं को घर चलाने में भी बहुत सहायता मिलती है। क्‍योंकि बजट के माध्‍यम से उन्‍हे इस बात का अंदाजा रहता है कि उन्‍हें घर चलाने के लिए प्रतिमाह कितने रूपए दिए जाते हैं, और किस तरह से उसका सही जगह पर सही सामान खरीदने के लिए उपयोग करना है।

बचपन में ही डालें बजट बनाने की आदत

बजट केवल बड़ों को ही बनाना चाहिए, ऐसा नहीं है बल्कि बजट बनाने की कला बच्‍चों को बचपन से ही सिखाई जानी चाहिए, ताकि वे बच्‍चे, जो बहुत अधिक पैसे खर्च करते हैं, वे भी पैसों के महत्‍व को समझ सकें व जान सकें कि अपनी Pocket Money को वे जिस तरह की चीजों के लिए खर्च करते हैं, वे चीजें उनके लिए जरूरी हैं या गैरजरूरी।
यानी आप यदि अपने बच्‍चों को प्रतिमाह Pocket Money के रूप में कुछ Amount देते हैं, तो उनसे उनके द्वारा किए जाने वाले खर्चों का पूरा लेखा (Account) मांगिए और अगली Pocket Money Installment तभी दीजिए, जबकि वे अपनी पिछली Pocket Money के सम्‍पूर्ण खर्च का उपयुक्‍त ब्‍यौरा दें। साथ ही अगली Pocket Money Installment देने से पहले आप स्‍वयं उस लेखा को Check कीजिए और उसमें जो भी खर्चे आपको गलत लगें, उनके बारे में अपने बच्‍चों को Guide कीजिए कि किस तरह से उस गलत खर्च से बचा जा सकता था।
यदि आप ऐसा करेंगे, तो आपके बच्‍चे अपनी Pocket Money खर्च करते समय इस बात का ध्‍यान रखेंगे कि उन्‍हें अगली Pocket Money प्राप्‍त करने के लिए हिसाब देना पड़ेगा। परिणामस्‍वरूप वे स्‍वयं सही व गलत खर्चों के बारे में समझने लगेंगे और आप अपने बच्‍चों को बचपन से ही अप्रत्‍यक्ष रूप से Financially Educate करने में अपना महत्‍वपूर्ण Role Play करेंगे, जो कि वर्तमान समय में भारत के लगभग 99.99% लोग नहीं करते।
यदि किसी महीने आपके बच्‍चे आपसे Pocket Money से ज्‍यादा पैसों की मांग करते हैं, तो उन्‍हें वो पैसा कर्ज के रूप में दीजिए, और अगली Pocket Money Installment देते समय उतना पैसा कम दीजिए, जो आपने कर्ज के रूप में उन्‍हें Advance दे दिया है। यदि आप ऐसा करेंगे, तो पैसों के सम्‍बंध में आपके बच्‍चों की समझ बढ़ेगी और भविष्‍य में जब वे बड़े होंगे, तब भी उन्‍हें इस बात का पता रहेगा कि यदि उन्‍होंने अपनी आय से अधिक खर्च किया, तो उन्‍हें कर्ज लेना पड़ेगा और अगले महीने उस कर्ज को चुकाना भी पड़ेगा जिससे उनका अगला महीना और अधिक आर्थिक तंगी में गुजरेगा।
इस तरह से बजट के माध्‍यम से बच्‍चों को अपनी Pocket Money की Planning करने में मदद मिलेगी जो जिन्‍दगीभर उन्‍हें Personal Financial Management करने में मदद करेगी।