Friday, 15 December 2017

!!! कामयाबी की ओर ले जाने वाली सीढी !!!

१} जितने वाले कोई अलग काम नही करते , वे हर काम अलग ढंग से करते है |" 
   
२} सफलता का मतलब सिर्फ असफल होना नहीं है , बल्कि सफलता का सही अर्थ अपने असली मकसद को पाना | इसका मतलब है पूरा युद्ध जीतना , न की छोटी - मोटी लडाईयाँ जीतना !!
3} “विचार को बोये, क्रिया को काटे (प्राप्त करना), क्रिया को बोये, आदत को काटे (प्राप्त करना), आदत को बोये, चरित्र को प्राप्त करे, चरित्र को बोये और किस्मत को प्राप्त करे।”
4} गलतिया करना बुरी बात नही है लेकिन बार-बार वही गलती दोहराना बुरा हो सकता है।
हमें लगातार अपनी असफलता और गलतियों से सीखते रहना चाहिये।
तभी हम जीवन में अपने लक्ष्य को हासिल कर सफलता की तरफ कदम बढ़ा सकते है।
5} “असफल होना बुरी बात नही है लेकिन असफल होने के बाद दोबारा कोशिश न करना बुरा हो सकता है।”
6} किताबों में इतना खजाना छुपा होता है, जितना कोई लुटेरा कभी भी नहीं लूट सकता । 
7} “किसी भी व्यक्ति के लिए किताबें उतनी ही उपयोगी हैं जितना कि अंधे व्यक्ति के लिए आईना।”
8} “तेज बनने के लिए जिस तरह तलवार को पत्थर की ज़रुरत होती है उसी प्रकार दिमाग को किताबों की.”
  

जिन्दगी में बदलाव लाने वाले प्रेरणादायक शब्द पढ़ें

बुराई उड़ने में नहीं उडो उतना
यहां तक जमीन साफ़ दिखाई दे ।

******Best Quotes in Hindi ****

स्वार्थी दोस्त से बड़ा कोई शत्रु नहीं हो सकता ।

Hindi Motivational Quotes

पहले ख़ुद से जानो के तुम्हे क्या बनना है
फिर वो करो जो तुम्हे  करना है।

Motivational Status in Hindi

जो मनुष्य अपने कदमों की काबलियत पर यकीन रखता है
अक्सर वो ही अपनी मंजिल पर पहुँच पाता है।

Top Inspirational Quotes in Hindi

हीरे को परखना है तो अंधेरे का इंतज़ार करना सीखें
क्योंकि धूप में तो कांच का टुकड़ा भी चमकने लगता है।


जो गिरने से डरते हैं वो कभी उडान नहीं भर सकते ।

Best Inspirational Quotes in Hindi

जीवन में मुसीबत आए तो डरना मत
गिरकर उठ जाने वाले को ही बाजीगर कहते हैं।
Quotes on Life
जिन्दगी में रिस्क लेने से घबराना नहीं चाहिए
क्योंकि ज्यादा से ज्यादा आपको जीत मिलेगी जा हार से सीख।
Best Life Quotes in Hindi
*******भाग्य कार्यों (बुजदिलों ) का कभी साथ नहीं देता*******

Hindi Life Quotes


मेरा जीवन बहुत महान है अगर नहीं है तो फिर भी ऐसी आशा रखें।
*****Success Life Status in Hindi*****
आपका जीवन एक ख़ाली कैनवस की तरह होता है जितने चाहे इसमें रंग भर लो।
समय पर अनमोल विचार Hindi Suvichar
तुम्हारे पास समय बहुत ही कम है
इसे किसी दुसरे का जीवन जीने में बर्बाद मत करें।

Amazing Thoughts on Life

आपका जीवन संसार के लिए एक संदेश होना चाहिए
इसीलिए इसे प्रेरणादायक बनाएं।
Inspirational Lines in Hindi
अपने जीवन से प्यार करना सीखें जिन्दगी खुद तुमसे प्यार करने लगेगी।
Good Thought in Hindi
यह हो सकता है के जीवन महान न हो परन्तु यह नहीं हो सकता के जीवन सुंदर न हो।
Best Inspirational Hindi Quotes
जीवन का मतलब ख़ुद का निर्माण करना होता है न के ख़ुद को ढूंढना।
Inspirational Thoughts in Hindi
आज अपना सबसे अच्छा करने की कोशिश करें
यहीं आपके आने वाले कल की अच्छी निशानी है।
Happiness Thoughts in Life
खुश रहना ही जीवन जीने का सबसे बढ़िया सूत्र है।
Love Quotes and Thought
जिन्दगी प्यार और ज्ञान का एक सूत्र है।
Best Hindi Quote
असफ़ल रहना बुरा है परन्तु प्रयास न करना इससे भी बुरा है।
Dream Thoughts in Hindi
जब इंसान सपनें देखना छोड़ देता है तब वो जीना छोड़ देता है।
Motivational Quotes in Hindi
जल्दी गुस्सा होना आपको जल्दी पागल साबित कर देगा।

Hard Work Hindi Quotes

इंसान अपने कार्यों से महान बनता है न के जन्म से।
Good Thought of The Day
सफ़लता हमारी पहचान संसार से करवाती है
और असफ़लता हमें संसार की पहचान करवाती है।
Motivational Quotes 
सपने वो नहीं जो हम नींद में देखते हैं बल्कि सपनें तो वो होते हैं जो हमें नींद नहीं आने देते।
Life Quotes in Hindi
******जीवन में दूसरा मौका अवश्य मिलता है जिसे कल कहते हैं *******

30 inspirational Quotes

1 :  “जब लोग आपको “COPY” करने लगें तो समझ लेना जिंदगी में “SUCCESS” हो रहे हों.”
2 :  “कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ, जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे.”
3 : “जिस व्यक्ति का लालच खत्म, उसकी तरक्की भी खत्म.”
4 :  “यदि “Plan-A” काम नही कर रहा, तो कोई बात नही 25 और Letters बचे हैं उन पर Try करों.”
5 : “जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.”
6: “भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं.”
7 : “अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं.”
8 : “कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता.”
9 : ” महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.”
10 : “जिस चीज में आपका Interest हैं उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता. चाहे रात के 1 ही क्यों न बजे हो.”
11 : “अगर आप चाहते हैं कि, कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये.”
12 : “सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते.”
13 : ” जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं.”
14 : ” जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.”
15 : “यदि लोग आपके लक्ष्य पर हंस नहीं रहे हैं तो समझो आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं.”
16 : “विफलता के बारे में चिंता मत करो, आपको बस एक बार ही सही होना हैं.”
17 : “सबकुछ कुछ नहीं से शुरू हुआ था.”
18 : “हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं किसी का छिप जाता हैं तो किसी का छप जाता हैं.”
19 : “दूसरों को सुनाने के लिऐ अपनी आवाज ऊँची मत करिऐ, बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाऐं कि आपको सुनने की लोग मिन्नत करें.”
20 : “अच्छे काम करते रहिये चाहे लोग तारीफ करें या न करें आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है ‘सूरज’ फिर भी उगता हैं.”
21 : “पहचान से मिला काम थोडे बहुत समय के लिए रहता हैं लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती हैं.”
22 : “जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी हैं तो कभी किसी के फैन मत बनो.”
23 : “जब गलती अपनी हो तो हमसे बडा कोई वकील नही जब गलती दूसरो की हो तो हमसे बडा कोई जज नही.”
24 : “आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो के लिए सबसे बडी सजा हैं.”
25 : “कोशिश करना न छोड़े, गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती हैं.”
26 : “इंतजार करना बंद करो, क्योकिं सही समय कभी नही आता.”
27 : “जिस दिन आपके Sign – Autograph में बदल जाएंगे, उस दिन आप बड़े आदमी बन जाओगें.”
28 : “काम इतनी शांति से करो कि सफलता शोर मचा दे.”
29 : “तब तक पैसे कमाओ जब तक तुम्हारा बैंक बैलेंस तुम्हारे फोन नंबर की तरह न दिखने लगें.”
30 : “अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं. ये हैं मुस्कान की ताकत.”

!!!^^^^^^^ कुछ विचार^^^^^^!!!

  1. "प्यार एक अस्थायी भावना या भावना नहीं है। भावनाएं और भावनाएं बदलती हैं, कभी-कभी दैनिक। लेकिन सच्चे प्यार अनन्त है।"

  2.  एक विचार लो. उस विचार को अपना जीवन बना लो – उसके बारे में सोचो उसके सपने देखो, उस विचार को जियो. अपने मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, शरीर के हर हिस्से को उस विचार में डूब जाने दो, और बाकी सभी विचार को किनारे रख दो. यही सफल होने का तरीका है.
  3.  जब कोई विचार अनन्य रूप से मस्तिष्क पर अधिकार कर लेता है तब वह वास्तविक भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है.
  4. हम जितना ज्यादा बाहर जायें और दूसरों का भला करें, हमारा ह्रदय उतना ही शुद्ध होगा, और परमात्मा उसमे बसेंगे.
  5. जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते.
  6. अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है.
  7. कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है. ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है. अगर कोई पाप है, तो वो यही है; ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं.
  8. शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का।
  9. क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान आत्म निर्भरता के साथ आता है?
  10. महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।
  11. आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।
       ================== JAY BABBU ================== 

सफल लोगो की आलोचना करने से पहले ये जरुर जान ले की जो सफलता वे पाए है उसके पीछे कारण क्या है ?



लोगो की आलोचना करने के बजाय हमें यह जानने व समझने की कोशिश करनी चाहिए की जो काम वे करते है| उसके पीछे कारण क्या है ? परिस्थितियों पर ध्यान देना बहुत ही रोचक व लाभदायक सिद्ध होगा |


  • “ भगवान स्वयं आदमी की मृत्यु से पहले उसका निर्णय नहीं करता , तो फिर मै और आप ऐसा कैसे कर सकते है |

    • कभी भी बुराइ मत करो ,आलोचना मत करो , निंदा मत करो ,शिकायते मत करो| यह सब एक मनुष्य को शोभा नही देता |
    •  


    1. सबसे अलग बात यह है की जब हम किसी को आगे बढ़ने के लिए कोई सलाह या कोई सुझाव नहीं दे सकते तो हमें ये हक़ भी नहीं है की हम उनकी बुराई करे इससे सफल लोगो का कुछ नहीं होता हा लेकिन इससे आलोचकों का जरुर हानि होता है

##-------------मेरे विचार -----------------##

  • रोटी पर "घी" और नाम के साथ "जी" लगाने से, "स्वाद" और "इज्जत" दोनों बढ़ जाते है | इंसान जन्म के दो "वर्ष" बाद "बोलना" सीख जाता है लेकिन बोलना क्या है ये "सीखने"  में पूरा "जीवन" लगा जाता है | शब्द अमूल्य है इन्हें सहेज कर प्रयोग करे | यही सफलता की कुंजी है |
  • "जीवन" जितना सादा रहेगा..."तनाव"उतना ही आधा रहेगा | योग करे या ना करे , पर ...जरुरत पड़ने पड़ एक दुसरे का सह+योग जरुर करे |  
  • तालाब एक ही होता है - उसी तालाब में हंस मोती चुनता है और बगुला मछली ....!  सोच - सोच का फर्क होता है ...! आपकी सोच ही आपको बड़ा बना सकती है  |  यदि हम गुलाब की तरह खिलाना चाहते है तो हमें काटो के साथ तालमेल की कला सीखनी होगी....!!!
  • "सफलता" भी फीकी लगाती है, यदि कोई "बधाई देने वाला" नहीं होता | और "विफलता" भी सुन्दर लगती है , जब "कोई आपके साथ खड़ा" हो |                
                                                                 ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते है और ना पास रहने से जुड़    जाते यह तो एहसास के पक्के धागे है जो याद करने से और मजबूत हो जाते है | 
  • जीत निश्चित हो तो, कायर भी जंग लड़ लेते है ....बहादुर  तो वे लोग है , जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते ....भरोसा "इश्वर" पर है , तो जो लोखा है तकदीर में , वो ही पाओगे ....मगर ,भरोसा अगर"खुद" पर है,तो इश्वर  वाही लिखेगा , जो आप चाहोगे !!!
  • एक बेहतरीन सोच .....हर एक की सुनो और हर एक से सीखो क्योकि हर कोई , सब कुछ नहीं जानता लेकिन हर एक कुछ न कुछ जरुर जनता है ......स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखिये , जो बादशाह के महल में भी उतनी रोशनी देता है , जीतनी की किसी गरीब की झोपड़ी में ....!!!
  • दिल से ज्यादा उपजाऊ जगह और कोई नहीं हो सकती निर्भर आप पर करता है आप प्यार बोते है या नफ़रत .....जरा सी बात से मतलब बदल जाते है , उंगली उठे तो बेइज्जती ,और अंगूठा उठे तो तारीफ , अंगूठे से अंगुली मिले तो लाजवाब ......माँ बाप पर भी उतना ही विश्वास रखो जीतनी दवाईयों पर रखते है .....बेशक थोड़े कड़वे होंगे पर आपके फायदे के लिए होंगे ....!!!!
  • जिसकी सोच में आत्मविश्वास की महक है ...जिसके इरादों में हौसलों की मिठास है ...और जिसकी नियत में सच्चाई का स्वाद है ...उसकी पूरी जिंदगी महकता हुआ "गुलाब" है .....!
  • जीवन को इतना शानदार बनाओ ,की आपको याद करके किसी निराश व्यक्ति की आँखों में चमक आ जाये ...!! जब तक सांस है , "टकराव " मिलाता रहेगा | जब तक रिश्ते है , "घाव"मिलाता रहेगा | पीठ पीछे जो बोलते है ,उन्हें पीछे ही रहने दे ....अगर हमारे कर्म ,भावना और रास्ता सही है ...तो गैरो  से भी "इज्जत और प्यार " मिलाता रहेगा ....!!!!
  • कश्तिया उन्ही की डूबती है ..जिनके ईमान डगमगाते है ..!!जिनके दिल में नेकी होती है ...उनके आगे मंजिले भी सर झुकाती है ..!! इंसान अपना वो चेहरा तो खूब सजाता है...जिस पर लोगो की नजर होती है... मगर आत्मा को सजाने की कोशिश कोई नहीं करता ...जिस पर परमात्मा की नजर होती है ...!!
  •  
  • 🌹अच्छे के साथ अच्छे बनें,
    पर बुरे के साथ बुरे नहीं।
    ....क्योंकि -
    हीरे से हीरा तो तराशा जा
    सकता है लेकिन कीचड़ से
    कीचड़ साफ नहीं किया
    जा सकता ।

    🌹कोई मेरा बुरा करे वो कर्म उसका।
    मैं किसी का बुरा न करू यह मेरा धर्म ।

    • वो रिश्ते बड़े प्यारे होते है , जिनके न हक़ हो , न शक हो , न अपना हो , न पराया हो , न दूर हो न पास हो .. न जात हो न जज्बात हो , सिर्फ अपने पन का एहसास हो !! 
    • हर जगह मंदिर , मस्जिद , गुरुद्वारे है | लेकिन इश्वर तो उसी का है जो "सर" झुकना जानता है !!

ये ११ विचार शायद आपके काम के जरुर निकले ||



Quote 1: ऋण, शत्रु  और रोग को समाप्त कर देना चाहिए।

Quote 2: वन की अग्नि चन्दन की लकड़ी को भी जला देती है अर्थात दुष्ट व्यक्ति किसी का भी अहित कर सकते है।

Quote 3: शत्रु की दुर्बलता जानने तक उसे अपना मित्र बनाए रखें।

Quote 4: सिंह भूखा होने पर भी तिनका नहीं खाता।

Quote 5: एक ही देश के दो शत्रु परस्पर मित्र होते है।

Quote 6: आपातकाल में स्नेह करने वाला ही मित्र होता है।

Quote 7: मित्रों के संग्रह से बल प्राप्त होता है।

Quote 8: जो धैर्यवान नहीं है, उसका न वर्तमान है न भविष्य।

Quote 9: संकट में बुद्धि ही काम आती है।

Quote 10: लोहे को लोहे से ही काटना चाहिए।

Quote 11: यदि माता दुष्ट है तो उसे भी त्याग देना चाहिए।

51 Suvichar In Hindi सुविचार ऐसे जो दिल को छू जाए



1. क़ाबिल लोग न तो किसी को दबाते हैं और न ही किसी से दबते हैं।
2. ज़माना भी अजीब हैं, नाकामयाब लोगो का मज़ाक उड़ाता हैं और कामयाब लोगो से जलता हैं।
3. कैसी विडंबना हैं ! कुछ लोग जीते-जी मर जाते हैं, और कुछ लोग मर कर भी अमर हो जाते हैं।
4. इज्जत किसी आदमी की नही जरूरत की होती हैं. जरूरत खत्म तो इज्जत खत्म।
5. सच्चा चाहने वाला आपसे प्रत्येक तरह की बात करेगा. आपसे हर मसले पर बात करेगा. लेकिन धोखा देने वाला सिर्फ प्यार भरी बात करेगा।

6. हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो जितनी वो देता हैं.. वरना या तो खुद रोओगे, या वो तुम्हें रूलाऐगा।
7. खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो।
8. अगर जिंदगी में सफल होना हैं तो पैसों को हमेशा जेब में रखना, दिमाग में नही।
9. इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नही, अपनी जरूरत के हिसाब से गरीब होता हैं।
10. जब तक तुम्हारें पास पैसा हैं, दुनिया पूछेगी भाई तू कैसा हैं।
11. हर मित्रता के पीछे कोई न कोई स्वार्थ छिपा होता हैं ऐसी कोई भी मित्रता नही जिसके पीछे स्वार्थ न छिपा हो।
12. दुनिया में सबसे ज्यादा सपने तोड़े हैं इस बात ने, कि लोग क्या कहेंगे.. (Source : www.gazabhindi.com)
13. जब लोग अनपढ़ थे तो परिवार एक हुआ करते थे, मैने टूटे परिवारों में अक्सर पढ़े-लिखे लोग देखे हैं।
14. जन्मों-जन्मों से टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते हैं बस सामने वाले को आपसे काम पड़ना चाहिए।
15. हर प्रॉब्लम के दो सोल्युशन होते हैं.. भाग लो..(run away) भाग लो..(participate) पसंद आपको ही करना हैं।
16. इस तरह से अपना व्यवहार रखना चाहिए कि अगर कोई तुम्हारे बारे में बुरा भी कहे, तो कोई भी उस पर विश्वास न करे।
17. अपनी सफलता का रौब माता पिता को मत दिखाओ, उन्होनें अपनी जिंदगी हार के आपको जिताया हैं।
18. यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा ‘आप’ शब्द का, उसके बाद ‘हम’ शब्द का और सबसे कम ‘मैं’ शब्द का उपयोग करना चाहिए।
19. इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता, लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं.. और कितना वक़्त लगेगा।
20. दुनिया के दो असम्भव काम- माँ की “ममता” और पिता की “क्षमता” का अंदाज़ा लगा पाना।
21. कितना कुछ जानता होगा वो शख़्स मेरे बारे में जो मेरे मुस्कराने पर भी जिसने पूछ लिया कि तुम उदास क्यों हो।
22. यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने मे सफल रहता हैं तो समझ लीजिये आप उसके हाथ की कठपुतली हैं।
23. मन में जो हैं साफ-साफ कह देना चाहिए Q कि सच बोलने से फैसलें होते हैं और झूठ बोलने से फासलें।
24. यदि कोई तुम्हें नजरअंदाज कर दे तो बुरा मत मानना, Q कि लोग अक्सर हैसियत से बाहर मंहगी चीज को नजरंअदाज कर ही देते हैं।
25. “जिन्दगी”एक आइसक्रीम की तरह हैं टेस्ट करोगे तो भी पिघलती हैं और वेस्ट करोगे तो भी पिघलती हैं। इसलिये जिन्दगी को वेस्ट नही टेस्ट करो।
26. गलती कबूल़ करने और गुनाह छोङने में कभी देर ना करना, Q कि सफर जितना लंबा होगा वापसी उतनी ही मुशिकल हो जाती हैं।
27. दुनिया में सिर्फ माँ-बाप ही ऐसे हैं जो बिना किसी स्वार्थ के प्यार करते हैं।
28. कोई देख ना सका उसकी बेबसी जो सांसें बेच रहा हैं गुब्बारों मे डालकर।
29. जीना हैं, तो उस दीपक की तरह जियो जो बादशाह के महल में भी उतनी ही रोशनी देता हैं जितनी किसी गरीब की झोपड़ी में।
30. जो भाग्य में हैं वह भाग कर आयेगा और जो भाग्य में नही हैं वह आकर भी भाग जायेगा।
31. हँसते रहो तो दुनिया साथ हैं, वरना आँसुओं को तो आँखो में भी जगह नही मिलती। (Source: www.gazabhindi.com)
32. दुनिया में भगवान का संतुलन कितना अद्भुत हैं, 100 कि.ग्रा. अनाज का बोरा जो उठा सकता हैं वो खरीद नही सकता और जो खरीद सकता हैं वो उठा नही सकता।
33. जब आप गुस्सें में हो तब कोई फैसला न लेना और जब आप खुश हो तब कोई वादा न करना। (ये याद रखना कभी नीचा नही देखना पड़ेगा)।
34. अगर कोई आपको नीचा दिखाना चाहता हैं तो इसका मतलब हैं आप उससे ऊपर हैं।
35. जिनमें आत्मविश्वास की कमी होती हैं वही दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं।
36. मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में, हे ईशवर बिना मतल़ब के तो लोग तुझे भी याद नही करते।
37. अगर आप किसी को धोखा देने में कामयाब हो जाते हैं तो ये मत सोचिए वो बेवकूफ कितना हैं बल्कि ये सोचिए उसे आप पर विश्वास कितना हैं।
38. बहुत दूर तक जाना पड़ता हैं सिर्फ यह जानने के लिए कि नजदीक कौन हैं।
39. अपनी उम्र और पैसे पर कभी घमंड़ मत करना Q कि जो चीजें गिनी जा सके वो यक़िनन खत्म हो जाती हैं।
40. मैनें धन से कहा.. तुम एक कागज़ के टुकड़े हो.. धन मुस्कराया और बोला मैं बेश्क एक कागज़ का टुकड़ा हूँ लेकिन मैनें आज तक कूड़ेदान का मुँह नही देखा।
41. इंसान कहता हैं.. अगर पैसा हो तो मैं कुछ कर के दिखाऊँ, लेकिन पैसा कहता हैं तू कुछ कर के दिखा तभी तो मैं आऊँ। (Source: www.gazabhindi.com)
42. जिदंगी मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना Q कि बंद पड़ी घड़ी भी दिन में दो बार सही समय बताती हैं।
43. बचपन में सबसे ज़्यादा पूछा गया सवाल – बड़े होकर क्या बनना हैं ? जवाब अब मिला.. फिर से बच्चा बनना हैं।
44. कंडक्टर सी हो गई हैं जिंदगी.. सफर भी रोज़ का हैं और जाना भी कही नही।
45. जिंदगी मज़दूर हुई जा रही हैं और लोग “साहब” कहकर तानें मार रहे हैं।
46. एक रूपया एक लाख नही होता.. फिर भी एक रूपया अगर एक लाख से निकल जाए तो वो लाख भी नही रहता.
47. जो लोग दिल के अच्छे होते हैं, दिमाग वाले उनका जमकर फायदा उठाते हैं।
48. जली रोटियाँ देखकर बहुत शोर मचाया तुमनें.. अगर माँ की जली उंगलियों को देख लेते, तो भूख उड़ गई होती।
49. इस कलयुग में रूपया चाहे कितना भी गिर जाए, इतना कभी नहीं गिर पायेगा, जितना रूपये के लिए इंसान गिर चुका हैं।
50. नमक की तरह हो गई हैं जिंदगी.. लोग स्वादानुसार इस्तेमाल कर लेते हैं।
51. हे! स्वार्थ, तेरा शुक्रिया करता हैं JAY BABBU.. एक तू ही हैं जिसने लोगो को आपस मे जोड़ कर रखा हुआ हैं।