Saturday, 2 January 2016

होली पर मोबाइल भीग जाए तो अपनाएं ये उपाय

होली पर मोबाइल भीग जाए तो अपनाएं ये उपाय


रंगों का त्योहार होली आ गया है। होली पर अक्सर कुछ लोगों का मोबाइल पानी में भीग जाता है और खराब हो जाता है।

फोन के पानी में भीगने के बाद यदि आप थोड़ी सावधानी रखें तो आपका मोबाइल फिर से काम करना शुरू कर देगा।

फोन को स्विच ऑन न करें
दिल्ली में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करने वाले जावेद अली बताते हैं कि मोबाइल के पानी में भीगने पर इसे तुरंत स्विच ऑफ करके बैटरी निकाल लें।

बैटरी निकालने के बाद मोबाइल को पेपर टॉवल से साफ करके धूप में रख दें। यदि आप फोन को धूप में नहीं रख पाते तो मैकेनिक के यहां ले जाएं, मैकेनिक आपके मोबाइल को ऐसीटोन लिक्विड से साफ कर देगा। यह लिक्विड इस्तेमाल में आसान है और यह पेट्रोल की तरह मोबाइल से उड़ जाता है।

फोन में स्पार्क‌िंग का खतरा
गाजियाबाद में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले विनीत का कहना है कि यदि फोन पानी में भीग जाता है तो इसकी मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर पर जाकर सर्विस करानी चाहिए।

फोन के पानी में भीगने के बाद बैटरी निकाल दें। बैटरी निकालने के बाद मोबाइल को भूलकर भी स्विच ऑन करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

यदि आप सर्विस कराएं बिना मोबाइल को चालू करते हैं तो स्पार्क‌िंग होने का खतरा बना रहता है, जिससे अक्सर फोन की आईसी खराब हो जाती है। यदि आप फोन की सर्विस नहीं कराते तो मोबाइल में भविष्य में परेशानी आ सकती है और फोन की उम्र भी कम हो जाती है।

0 comments:

Post a Comment